- Advertisement -

लाइव बिहार: मुंगेर गोलीकांड का मामला धीरे-धीरे शांत होता हुआ दिख रहा है. पूरे शहर में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. हर राहगीरों पर पुलिस की पैनी नजर है. संदिग्ध वाहनों को पुलिस तलाशी ले रही है. वहीं, संवेदनशील इलाकों में पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है. इस बीच डीआईजी मनु महाराज ने शुक्रवार को कहा कि अब शहर में स्थिति सामान्य है. भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है. साथ ही हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.

मनु महाराज ने कहा कि हम आगजनी करने वालों का पता लगाएंगे और कार्रवाई की जाएगी. वहीं, 26 अक्टूबर को गोलीकांड में युवक की मौत पर मनु महाराज ने कहा कि, उसकी मृत्यु कैसे हुई यह जांच का विषय है. उन्होंने इस मामले में कुछ भी कमेंट करने से इंकार कर दिया.

बता दें कि गुरुवार को मुंगेर के लोगों ने जिला मुख्यालय स्थित एसपी कार्यालय और एसडीओ आवास में जमकर तोड़फोड़ की थी. इस दौरान लोगों ने कई गाड़ियों में आग भी लगा दी और थाने पर पथराव किया. मुंगेर में हुई इस घटना के बाद से फिर वहां की स्थिति सामान्य नहीं रह गई थी. फिलहाल उपद्रव और आगजनी की घटना के बाद शहर का माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था.

मालूम हो कि मुंगेर में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान लाठीचार्ज की घटना हुई थी. इस दौरान हुई फायरिंग में एक युवक की जान भी चली गई थी, जबकि चार अन्य लोगों को गोली लगने की बात मीडिया रिपोर्ट में सामने आई थी. बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान से पूर्व हुई इस घटना को लेकर राज्य के सियासी दलों के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी.

लोगों ने फायरिंग का आरोप पुलिस पर लगाया है और लगातार वहां की एसपी लिपि सिंह को हटाने की मांग कर रहे हैं. मुंगेर में हुई इस घटना के बाद से बिहार की राजनीति पूरी तरह से गरमा गई है और विपक्ष ने इस मुद्दे को हाथों-हाथ लिया है. बुधवार को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई के साथ ही उच्च न्यायालय के किसी रिटायर्ड जस्टिस से पूरे घटना की जांच की मांग की थी. इस मुद्दे को चिराग पासवान भी लगातार उठा रहे हैं और सरकार को घरेने की कोशिश कर रहे हैं.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here