- Advertisement -
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण का मतदान जारी है. सुबह सात बजे से ही मतदान केन्द्रों पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. पहले घंटे में जहां 3.7 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं सुबह 9 बजे तक 8.05 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
लोकतंत्र के इस महापर्व में हर वर्ग के लोग अपना उत्साह दिखा रहे हैं. कई ऐसे हैं जो फर्स्ट वोटर हैं. इसके साथ ही महिला, पुरुष, बुजुर्ग सभी शामिल हो रहे हैं. बात वोटिंग परसेंटेज की करें तो :
पश्चिमी चंपारण- 9.68%, पूर्वी चम्पारण- 6.79%, बेगूसराय- 7.66%, दरभंगा- 5.79%, मुजफ्फरपुर- 9.08%, वैशाली- 8.24%, सीतामढ़ी- 9.38%, नालंदा- 9.61%, पटना- 9.52%, भागलपुर- 7.69%, शिवहर- 9.05% , सारण- 7.04%, गोपालगंज- 9.84%, मधुबनी- 6.99%, सीवान- 6.67%, खगड़िया – 5.12%
- Advertisement -