- Advertisement -

बिहार विधानसभा चुनाव में आज दूसरे चरण के लिए 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह 7 बजे से ही मतदान केन्द्रों पर भारी भीड़ देखी जा रही है। लेकिन इस दौरान कई मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को अपना नाम खोजने में काफी समस्याएं आई। कुछ का नाम वोटर लिस्ट में नहीं था, जबकि कुछ मतदाता ऐसे थे जिनके पिता, लिंग आदि में गलतियां थी। कुछ मतदाताओं का चेहरा भी बदला हुआ था।


कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के शंभू नाथ झा बताते हैं, ‘जब मैं अपनी मां का नाम वोटर लिस्ट में नहीं पाया तो पूछताछ करने पर पता चला कि मां का नाम मृत्यु वोटर लिस्ट में है। जबकि वह अभी जिंदा हैं। और वहीं मेरे पड़ोसी के पिता की मौत हो गई लेकिन उनका नाम अभी भी वोटर लिस्ट में है।’

कुम्हरार विधानसभा की ही किरण देवी इसलिए वोट नहीं दे पाई क्योंकि उनका मतदाता पर्ची मिला ही नहीं। जबकि उनके घर में हर एक सदस्य का नाम था। किरण कहती हैं,’मैं पिछले 20 साल से वोट दे रही हूँ पर इस बार नहीं दे पाई।’कंकरबाग विधानसभा क्षेत्र के प्रवीन कुमार कहते हैं कि उनकी तस्वीर की जगह किसी महिला की तस्वीर है। जबकि उनकी पत्नी के नाम के आगे किसी सीनियर सिटीजन की तस्वीर थी। ऐसा ही कुछ मामला बांकिपुर विधानसभा क्षेत्र में भी देखने को मिला जहां रेखा के मृत पिता का नाम उनके पति के नाम पर लिखा था।

कुम्हरार विधानसभा के बीएलओ ने बताया, ‘मतदान केन्द्र पर मतदाताओं को कई तरीके की समस्याओं का सामना करना पड़ा है। कुछ के नाम गलत थे, तो कुछ की तस्वीर अलग थी। क्योंकि मतदाता सूची चुनाव आयोग के द्वारा तैयार की जाती है इसलिए हम उसमें कोई बदलाव नहीं कर सकते। लेकिन हमसे जितना हो पा रहा है। हम मतदाताओं की मदद कर रहें हैं।’

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here