- Advertisement -

गया: प्रतिबंधित नक्सली संगठन आरसीसी के पूर्व सुप्रीमो सह जिले के गुरुआ विधानसभा से जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी सुजीत कुमार वर्मा उर्फ विनोद मरांडी ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा गार्ड मुहैया कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चुनाव लड़ रहे भाजपा व राजद प्रत्याशियों को सुरक्षा गार्ड मुहैया कराया गया। लेकिन हमने कई जगह आवेदन देकर सुरक्षा गार्ड मुहैया कराने की मांग की। लेकिन हमारी मांग को अनसुना कर दिया गया।

विनोद मरांडी ने कहा कि हमारा क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। ऐसे में रात्रि में क्षेत्र भ्रमण में काफी भय लगा रहता है। दूसरे अन्य पार्टियों के प्रत्याशी लगातार तरह-तरह का भ्रम फैलाकर हमें फसाने की कोशिश कर रहे हैं। इसे लेकर मैंने कई बार जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग से कार्रवाई करने की मांग की। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों का चेहरा देखकर गार्ड मुहैया कराया जा रहा है। लेकिन जिस तरह के संगठन से हम जुड़े रह चुके हैं और अब वर्तमान समय में चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में हमारा चेहरा भी काफी प्रचारित हो गया है। कभी भी हमारी हत्या हो सकती है। अगर हमारे साथ कोई अनहोनी होती है, तो इसके लिए पूर्ण रूप से जिला प्रशासन के अधिकारी जिम्मेवार होंगे। उन्होंने कहा कि अगर दो दिनों के अंदर सुरक्षा गार्ड मुहैया नहीं कराया जाता है तो हम आमरण अनशन पर बैठेंगे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here