भागलपुर गंगा नदी में यात्रियों से भरी नाव डूबी, कई लोग लापता

By Team Live Bihar 61 Views
1 Min Read

लाइव बिहार: इस वक्त की बड़ी खबर भागलपुर जिले से आ रही है. यहां पर गंगा नदी में नाव पलट गई है. जिसके कारण नाव पर सवार करीब 20 लोग लापता हो गए हैं. यह घटना नवगछिया के गोपालपुर तीनटंगा जहाज घाट के पास की है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर भारी संख्या में पहुंचे हैं. वह खुद ही अपने स्तर से राहत बचाव कार्य मे जुट गए हैं. अब तक 2 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. घटनास्थल पर परिजन भी पहुंचे हुए हैं. सभी का रो रोकर बुरा हाल है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सभी लोग दियारा इलाके के रहने वाले हैं और नाव पर सवार होकर कही जा रहे थे. इस दौरान ही नाव पलट गई. जिसके कारण यह हादसा हो गया है. घटना की सूचना लोगों ने प्रशासन को दी दी है. लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से कोई राहत बचाव कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाया है. घटनास्थल पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी हुई है.

Share This Article