अमौर से कांग्रेस प्रत्याशी सह विधायक अब्दुल जलील मस्तान के एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के हाथ पैर तोड़ने वाले बयान पर रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा गुस्से में थे। उन्होंने धमदाहा में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हाथ पैर सब को तोड़ना आता है। पर हमलोग कानून को अपने हाथ मेंं लेने वाले नहीं है।
कांग्रेस और राजद अविंलब ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए। शासन प्रशासन और चुनाव आयोग पर ध्यान दें। अगर ये सभी ध्यान नहीं देंगे तो रालोसपा के लोग चुड़ी पहनकर नहीं बैठे हैं। पर हमलोगो कानून को हाथ में नहीं लेंगे। 15-15 साल दोनों ने राज किया। राजद ने जहां 10 लाख नौकरी की बात करते हैं तो भाजपा 19 लाख की बात करती है। दोनों मिलकर भजन मंडली चला रहे हैं। बिहार में बेरोजगारी बहुत बड़ी समस्या है। पर भाजपा और राजद दोनों मजाक कर रहे हैं। बेरोजगारी की समस्या दूर करने के लिए रोड मैप चाहिए। अगर हमारी सरकार बनी तो दो महीना के भीतर जो भी सरकारी विभाग में खाली पद है उनको भरने का काम करेंगे। नीतीश कुमार के राज में युवक डिग्री लेकर नौकरी के लिए भटक रहे हैं।
सरकार नौकरी की विज्ञप्ति निकलती है। युवक भरते हैं और पता चलता है कि रिजल्ट निकलते-निकलते परीक्षा कैंसिल हो जाती है। यह कैसा मजाक है। हमारी सरकार बनने पर विज्ञापन प्रकाशन के छह माह के भीतर में नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी होगी। सरकार अगर रोजगार के लिए विज्ञप्ति निकालती है तो यह प्रक्रिया छह माह में पूरी होगी। गरीब घर के बच्चों के लिए पढ़ाई-लिखाई बहुत जरूरी है। गरीब को भी अपने बच्चे को डॉक्टर, इंजीनियर और कलक्टर बनाने के लिए पढ़ाना जरूरी है, पर सरकारी विद्यालय में खिचड़ी खिलाने के अलावा कोई काम नहीं होता है। हमने ने संकल्प लिया है। बिहार में बदलाव करें