पीएम मोदी ने लोगों से की मतदान करने की अपील, कहा- मास्क जरूर पहनें

By Team Live Bihar 129 Views
1 Min Read

बिहार में मतदान शुरू हो गया है। लोग कोरोना काल में घर से निकल कर मतदान केंद्रों तक जा रहे हैं और वोट डाल रहे हैं। बिहार में विधानसभा चुनाव में ये तीसरे और अंतिम चरण का मतदान है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को वोट डालकर आने के लिए कहा जा रहा है। कई मशहूर लोग अपनी बातों से लोगों वोट डालने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

इसी बीच देश के प्रधानमंत्री ने भी ट्विट कर बिहार के लोगों से वोट डालकर आने की अपनी की है उन्होंने कहा, “बिहार विधानसभा चुनावों में आज तीसरे और आखिरी चरण का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं।” प्रधानमंत्री ने कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए लोगों उसकी गाइडलाइन्स का खास रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा “हां, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी अवश्य रखें।”

Share This Article