बिहार चुनाव में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. शुरूआती रुझानों में महागठबंधन सबसे आगे चल रही है. हालांकि कई सीटों पर एनडीए भी आगे चल रही है. इसी कड़ी में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी बिहार चुनाव की मतगणना पर पल पल की नज़र रख रहे हैं
चारा घोटाले में सज़ायाफ्ता और रिम्स में इलाज़रत लालू फोन के माध्यम से मतगणना की जानकारी ले रहे हैं. लालू यादव के लिए बंगले के बाहर बैठकर धूप का आनंद लेते नज़र आए और साथ ही बिहार के मतगणना पर उनकी नज़र बनी हुई है. इधर रिम्स में राजद समर्थक लालू प्रसाद के लिए नारियल और लड्डू, साथ ही पूजा का प्रसाद भी लेकर पहुंचे हुए हैं.
दरअसल 15 साल एनडीए की सरकार के बाद एग्जिट पोल के नतीजों ने महागठबंधन के लिए संभावनाएं पैदा कर दिए हैं. अब ऐसे में लालू यादव की बेचैनी बढ़ी हुई है. 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का दावा करने वाले तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने के पूरे चांसेस हैं. ऐसे में लालू यादव रिम्स में ही फ़ोन पर जानकारी ले रहे हैं. हालांकि आज शाम तक इस बात का फैसला हो ही जाएगा कि बिहार में लालटेन जलता है या तीर चलता है.