- Advertisement -

लाइव बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव के साथ वाल्मीकि नगर लोकसभा उपचुनाव के भी नतीजे आ रहे हैं. इस सीट से महागठबंधन ने कांग्रेस के प्रवेश कुमार मिश्रा को प्रत्याशी जबकि जेडीयू के सुनील कुमार उन्हें टक्कर दे रहे हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार सुनील कुमार फिलहाल 3200 वोटों से आगे चल रहे हैं. वाल्मीकिनगर संसदीय उप चुनाव में 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

जेडीयू उम्मीदवार सुनील को अब तक 30157 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेसी उम्मीदवार प्रवेश मिश्रा को 26938 वोट मिले हैं. कांग्रेस उम्मीदवार प्रवेश मिश्रा इससे पहले पत्रकारिता में लंबी पारी खेल चुके हैं. बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रवेश मिश्रा के लिए आकर वोट मांग चुके हैं. मालूम हो कि वाल्मीकिनगर सीट से जेडीयू के कद्दावर नेता बैजनाथ प्रसाद महतो सांसद थे, लेकिन 20 फरवरी, 2020 में उनकी मौत हो गई जिसके बाद यह सीट खाली है.

बता दें कि वाल्मीकिनगर सीट पर जेडीयू उम्मीदवार बैद्यनाथ प्रसाद महतो ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 3,54,616 वोटों से जीत दर्ज की. महतो को कुल 6,02,660 वोट हासिल हुए थे. दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार शाशवत केदार को 2,48,044 मत प्राप्त हुए थे.

वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में आता है. यह इलाका नेपाल की सीमा से सटा हुआ है और बिहार के सुदूर उत्तर में पड़ता है. 2002 के परिसीमन के बाद साल 2008 में पहली बार ये लोकसभा सीट अस्तित्व में आई. इससे पहले ये सीट बगहा के नाम से जानी जाती थी.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here