आज 2 बजे नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात करेंगे नीतीश कुमार, जेडीयू ऑफिस में है मीटिंग

By Team Live Bihar 205 Views
1 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद आज से नीतीश कुमार की सरकार बनने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. इसी कड़ी में जेडीयू पार्टी विधायकों के बैठकों का दौर जारी है. इन बैठकों के माध्यम से ही आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.

पीएम मोदी के एलान के बाद नीतीश कुमार के लिए पल पल चुनौतियों से भरा है. दिवाली के बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ लेंगे. उसके पहले से उनके सरकार बनने की प्रक्रिया का आज भी अहम दिन है. तभी तो आज दो बजे नीतीश कुमार नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात करने वाले हैं.

आपको बता दें कि नीतीश कुमार सातवीं बार बिहार में मुख्यमंत्री पद का कमान संभालेंगे. ज्ञात होगा कि बीजेपी को ज्यादा सीटें मिलने के कारण ही बिहार चुनाव में एनडीए की सरकार बनी है. लेकिन इस बीच इस चीज को लेकर चर्चा थी कि बिहार के मुख्यमंत्री कौन होंगे, लेकिन बावजूद इसके कल पीएम मोदी ने इस बात की घोषणा कर दी कि बिहार में विकास लाने के लिए नीतीश कुमारसे बेहतर और कोई विकल्प नहीं हो सकता है.

Share This Article