- Advertisement -

लाइव बिहार: सोनो,हिंदुओं का आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर गाँव-देहातों से बड़ी संख्याँ में छठ व्रती लोग गंगा स्नान को जाते हैं।लेकिन इस वैश्विक महामारी और लॉक डाउन के कारण देश व राज्य में ट्रेनों का परिचालन बन्द रहने के कारण सोनो प्रखंड अंतर्गत पैरामटियाना निवासी समाजसेवी अयोध्या मंडल ने गंगा स्नान कराने के लिए नि: शुल्क तकरीबन एक हजार से अधिक महिला और पुरुषों से भरा वाहनों को सुल्तानगंज घाट के लिए 12नवम्बर गुरुवार को रवाना किया गया ।

सोनो प्रखंड अंतर्गत पैरा मटिहाना पंचायत अंतर्गत श्याम पैरा गांव निवासी समाज सेवी अयोध्या मंडल के द्वारा अपने निजी खर्च पर सभी छठ व्रतियों को गंगा स्नान के लिए बस एवं चार पहिया वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । बताते चलें कि छठ पर्व के आगमन से कुछ दिन पूर्व ही छठ व्रती गंगा स्नान करते हैं। ऐसा माना जाता है कि गंगा स्नान करने से मन और तन दोनों पवित्र हो जाता है। जिस कारण हिन्दुओं का आस्था का पर्व पवित्र त्योहार के आगमन होते ही सभी छठ व्रती गंगा स्नान करते हैं ।

वहीं समाज सेवी अयोध्या मंडल ने बताया कि हिन्दुओं का आस्था का पर्व छठ पूजा सभी पर्वों में सर्वोत्तम है।कोरोना महामारी में एक्का दुक्का ट्रेनों को छोड़कर सभी ट्रेनें का परिचालन बन्द है।सरकार को चुनाव कराना था तो गाइडलाइन जारी कर चुनाव करा लिया।लेकिन इस हिन्दुस्तान में हिन्दुओं के आस्था का पर्व छठ पूजा कैसे मनाया जाएगा इसकी चिंता केन्द्र सरकार व बिहार सरकार को नहीं है।ऐसे विषम परिस्थितियों में हम सब मिलकर अपने पंचायत के हजारों छठ व्रतियों को नि:शुल्क गंगा स्नान के लिए दर्जनों बस और फोर व्हीलर गाड़ी का गंगा स्नान के लिए सुल्तानगंज के लिए रवाना किये हैं।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here