BJP विधायक दल की बुलाई गई बैठक, 15 नवंबर को होगी मीटिंग

By Team Live Bihar 77 Views
1 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव में बहुमत मिलने के बाद एनडीए सरकार बनाने में जुट गई है. इसको लेकर बीजेपी विधायक दल की बैठक 15 नवंबर को बुलाई गई है. एनडीए को 125 सीटों पर जीत मिली है. बीजेपी को 74, जेडीयू को 43, हम को 4, वीआईपी को 4 सीटें मिली है.

कल बिहार में एनडीए को बहुमत मिलने के बाद पहली बार मीडिया के जरिए प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि एनडीए की औपचारिक बैठक के बाद ही नेता के नाम पर मुहर लगेगी.

नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में एनडीए को बहुमत मिला है लेकिन हमारे गठबंधन में शामिल सभी 4 घटक के नेता मिल बैठकर आपसी सहमति से कोई फैसला करेंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद हर एक सीट पर विश्लेषण किया जा रहा है. हम लगातार सभी लोगों के साथ मिल बैठकर इसकी समीक्षा कर रहे हैं.

TAGGED:
Share This Article