राजधानी पटना समेत राज्य घर में मौसम के अंदर बड़ा बदलाव देखने को मिला है. एक दिन के अंदर राजधानी पटना है का पारा 5 डिग्री सेल्सियस तक कम हो गया है. देश के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हुई बारिश का असर बिहार तक आ पहुंचा है. पटना में एक दिन के अंदर दिन का पारा तकरीबन 5 डिग्री सेल्सियस तक कम हो गया. इसके साथ ही लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अगले 2 से 3 दिनों में पारा और नीचे जाएगा और छठ पूजा ताकि तापमान में दो से 30 डिग्री तक की और गिरावट दर्ज की जाएगी. राजधानी पटना में फिलहाल दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. लेकिन रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. पटना का तापमान सोमवार को 26.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो रविवार को 31.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था.
सुबह के वक्त लोगों ने हल्की धुंध भी महसूस की हालांकि इसकी बड़ी वजह दीपावली के बाद वायु प्रदूषण माना जा रहा है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मैदानी इलाकों में चक्रवाती हवा का क्षेत्र डिवेलप हुआ है, जो आगे बढ़कर बिहार और अन्य राज्यों की तरफ निकल चुका है. इसी वजह से ठंड में एकाएक इजाफा दर्ज किया गया है.