सुशील मोदी को हटाये जाने पर नीतीश कुमार ने कहा- यह फैसला बीजेपी का है, उनसे पूछिए

By Team Live Bihar 260 Views
2 Min Read

बिहार में भले ही नीतीश कुमार की सरकार बन गयी हो लेकिन डिप्टी सीएम के पद पर दो नए चेहरों को जगह दी गयी है. डिप्टी सीएम के पद के लिए सुशील मोदी का नाम चल रहा था, लेकिन इन सब कयासों को समाप्त करते हुए बिहार को एक महिला और पुरुष डिप्टी सीएम मिले हैं. जिसके बाद यह चर्चा थी कि सुशील मोदी को कैबिनेट में जहग दी जाएगी लेकिन सुशील मोदी को कैबिनेट में भी जगह नहीं मिली. अब इस बात से नीतीश कुमार ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है.

नीतीश कुमार ने कहा है कि सुशील कुमार मोदी को डिप्टी सीएम नहीं बनाने का फैसला बीजेपी का है. यह सवाल उनसे पूछा जाना चाहिए. शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि जनता के फैसले के आधार पर, एनडीए ने एक बार फिर राज्य में सरकार बनाई है. हम साथ काम करेंगे और लोगों की सेवा करेंगे.

इधर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार भाजपा प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सुशील मोदी जी बिल्कुल परेशान नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम बहुत खुश हैं, बिहार में बहुत अच्छी जीत एनडीए को मिली है. आज एक मजबूत सरकार ने जन्म लिया है, अगले 5 साल ये सरकार चलेगी और बिहार को आगे लेकर जाएगी.

Share This Article