बिहार विधानसभा हंगामेदार रहा.इस बीच विधानसभा चलता रहा और अध्यक्ष पद के लिए एनडीए के प्रत्याशी विजय सिन्हा काे चुना लिया गया. उनके विधानसभा अध्यक्ष बनने की घोषणा प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी ने की. एनडीए प्रत्याशी विजय सिन्हा के स्पीकर बनने के बाद उन्हें सदन में मौजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा सभी दलों के नेता ने बधाई संदेश दिया. बधाई संदेश देने के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि अध्यक्ष महोदय आपने देखा कि सत्ता पक्ष में बैठे लोगों ने कैसे लोकतंत्र की हत्या की है. इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप निष्पक्ष तरीके से सदन चलाएंगे.तेजस्वी यादव के बयान देने के दौरान सदन में बैठे सत्ता पक्ष के सदस्यों ने विरोध जताया. इसके बाद वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने अपने संदेश के दौरान सदन में विजय सिन्हा को बधाई देने के बाद तेजस्वी यादव पर हमला बोल दिया. कहा कि जो खुद लोकतंत्र को नहीं बचाते आज वह लोकतंत्र बचाने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह खुद कितना लोकतंत्र बचाते हैं. यह उनको अपने घर से सीखना चाहिए. जहां उनके पिता लालू यादव जेल से फोन कर एनडीए के विधायकों को प्रलोभन दे रहे हैं. वह उनको फोन कर सरकार गिराने की साजिश रच रहे हैं.
- Advertisement -
- Advertisement -