बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने एक महादलित विधायक को धमकाया है। डिप्टी सीएम ने झारखंड सरकार पर भी सवाल उठाया और कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम सीबीआई जांच की मांग करेंगे।
चारा घोटाले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव फिलहाल जेल की सजा काट रहे हैं। बीमारी के कारण उन्हें रांची के रिम्स निदेशक के बंगला में रखा गया है। कोरोना काल में उन्हें रिम्स अस्पताल के पेइंग वार्ड से यहां शिफ्ट किया गया था।
बता दें कि बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के दिग्गज नेता सुशील मोदी ने एक नंबर शेयर करते हुए आरोप लगाया है कि लालू प्रसाद यादव रांची से एनडीए के विधायकों को तोड़ने के लिए कॉल कर रहे हैं और उन्हें मंत्री पद का लालच दे रहे हैं। सुशील मोदी ने अपने दावों के पक्ष में एक ऑडियो भी शेयर किया है। इसके मुताबिक, लालू यादव बीजेपी विधायक ललन पासवान से बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव में महागठबंधन का साथ देने के लिए कह रहे हैं। ऑडियो के मुताबिक, लालू कहते हैं कि बोल दो कोरोना हो गया है और अबसेंट हो जाओ।
इस पूरे प्रकरण पर बीजेपी विधायक ललन पासवान ने कहा कि लालू जी का फोन आया था तो मेरे पीए ने फोन उठाया। हमने उन्हें चरण स्पर्श कहा। मुझे लगा बधाई के लिए फोन किया है। वो कहने लगे कि स्पीकर को गिराना है तत्काल गिराना है। हमने ऐसा करने से मना कर दिया। पासवान ने कहा कि जब लालू का फोन आया तब वह सुशील मोदी के आवास पर बैठे थे।