लाइव बिहार : बिहार में अपराधी एक बार फिर से बेखौफ और बेलगाम होते दिख रहे हैं. ताजा मामला मधुबनी जिला से जुड़ा है जहां अपराधियों ने लूट के दौरान एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना लौकही के नरहिया ओपी थाना इलाके की है.
अपराधियों ने कपड़ा दुकानदार को उस वक्त निशाना बनाया जब वो दुकान बंद कर घर वापस लौट रहे थे. दुकान से घर लौटने के क्रम में अज्ञात अपराधियों ने कपड़ा व्यवसायी को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई. भरगामा गांव के पास हुई हत्या की इस घटना को किन कारणों से अंजाम दिया गया है, इसका पता नहीं लग सका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है.