जमीन खरीद बिक्री में उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के भाई से 63 लाख की ठगी, दर्ज हुआ एफआईआर

By Team Live Bihar 481 Views
1 Min Read

बिहार की नयी डिप्टी सीएम रेणु देवी के भाई से ठगी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम के भाई के साथ 63 लाख की ठगी की गयी है. और इस मामले में अब एफआईआर भी दर्ज हो गयी है. कोर्ट के निर्देश के बाद ही प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

इस बारे में बेतिया के नगर थाना अध्यक्ष ने बताया है कि पावर हाउस चौक निवासी रवि कुमार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है. इस शिकायत में मझौलिया के डुमरी महनवा निवासी लक्ष्मण साह और मुफस्सिल थाना के मंशा टोला के रहने वाले शोहराब खान और मुस्ताक खान को आरोपी बनाया गया है.

एक जमीन की खरीद बिक्री में पैसे के लेनदेन से जुड़ा है. एफआईआर में रवि कुमार की तरफ से बताया गया है कि एक जमीन की बिक्री के मामले में उन्हें आरोपियों से 63 लाख रुपये लेना था. मगर पैसा मांगने पर नामजद अभियुक्तों ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और धमकी भी दी. जिसके बाद अब पुलिस एफ आई आर के आधार पर छानबीन में जुट गई है.

Share This Article