बिहार विधानसभा चुनाव के बाद विधानसभा के 17वीं सत्र का आज आखिरी दिन है. सत्र पांच दिवसीय था जो 23 नवंबर से शुरू होकर 27 नवंबर तक चलेगा. आज भी सुबह 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी. साथ ही साथ विधान परिषद की कार्यवाही में भी आज राज्यपाल के अभिभाषण पर ही चर्चा होगी.
सत्र की शुरुआत आक्रामक रही है. पहले दिन वैशाली पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस ने अपनी आवाज उठायी. और नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें महिला विरोधी बताया. वहीं सत्र के दूसरे और तीसरे दिन सदन के दौरान विपक्ष ने खूब हंगामा किया और सरकार विरोधी नारे लगाये.
और 24 नवंबर को प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी ने नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलवाई और 25 नवंबर को स्पीकर का चुनाव हुआ. स्पीकर का चुनाव भी सर्वसम्मति से नहीं हो पाया एनडीए के उम्मीदवार के मुकाबले महागठबंधन ने भी स्पीकर के लिए उम्मीदवार मैदान में उतारा हालांकि बीजेपी के विधानसभा अध्यक्ष चुने गए.