तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर किया निजी हमला, बोले- ‘क्या नीतीश कुमार को लड़की पैदा होने का डर था?’

By Team Live Bihar 175 Views
2 Min Read

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सत्ता पक्ष पर जमकर बरसे. अपने पूरे भाषण के दौरान तेजस्वी ने निशाने पर लिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को. खास तौर पर चुनाव के दरम्यान नीतीश कुमार के द्वारा दिए गए निजी बयानों को लेकर तेजस्वी जमकर बरसे. दरअसल चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए उनके बच्चों की बात थी. इस बात को लेकर आज सदन में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निजी हमला बोला, हांलाकि इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा हस्तक्षेप करते हुए ये बोलते नजर आए कि भाषा की मार्यादा का ख्याल रखे, बावजूद इसके तेजस्वी यादव ने नीतीश कमार को लेकर बड़ा बयान दे दिया.

विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम बड़ों पर कटाक्ष नहीं करते, क्योंकि हमारे मां बाप ने हमें ऐसे हीं संस्कार दिए हैं, लेकिन जिस तरीके से एक 31 साल के नौजवान पर हमला किया गया वो सही नहीं था. मुख्यमंत्री ने हमारे मां-बाप के बच्चों को लेकर जो कुछ कहा तो मैं यह कहना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री जी आपका भी एक बेटा है, और हैं भी कि नहीं, लेकिन दूसरा बच्चा इस डर से पैदा नहीं किया क्योंकि आपको बेटी होने का डर था.

तेजस्वी ने आगे कहा कि हमने तो पूरा चुनाव में मुद्दों की बात की, लेकिन चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश जी निजी हमले करते रहे. साथ हीं सदन में ये सवाल उठाया कि राज्य के मुख्यमंत्री को क्या शोभा देता है लोगों को बच्चा गिनने में.

Share This Article