दिल्ली बॉर्डर पर चल रही किसानों की बैठक खत्म, अमित शाह का प्रस्ताव ठुकराया

By Team Live Bihar 217 Views
1 Min Read

कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के धरने का आज चौथा दिन है. बड़ी संख्या में किसान दिल्ली की सीमा पर चार दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि सरकार ने बुराड़ी के निरकारी समागम मैदान में प्रदर्शन करने की इजाजत दी थी पर किसानों ने तय किया है कि वे अभी सिंधु बॉर्डर पर ही प्रदर्शन करेंगे और नराकारी मैदान नहीं जाएंगे.

बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्ताव के बाद किसानों ने सिंधु बॉर्डर पर बैठक की और यह बैठक खत्म हो गई है. बैठक में किसानों ने गृह मंत्री के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है.

यानि की किसान अब दिल्ली- हरियाणा के सिंधु बॉर्डर से बुराडी के निराकारी समागम मैदान नहीं जाएंगे और सिंधु बॉर्डर पर ही प्रदर्शन करेंगे. अमित शाह ने कहा था कि सरकार किसानों से वहां बात करने को तैयार है. लेकिन किसानों ने इस अपील को ठुकरा दिया है.

Share This Article