छपरा में अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने 5 को रौंदा, 2 की मौत

By Team Live Bihar 80 Views
2 Min Read

बिहार के सारण जिले में कोपा थाना क्षेत्र के छपरा-सीवान पथ एनएच 531 पर एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने पांच लोगों को रौंद डाला, जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा में भेजा गया। मृतकों में रिविलगंज थाने के नटवर गोपी गांव के 80 वर्षीय वृद्ध दारोगा राय व उनका 19 वर्षीय नाती नीतीश कुमार यादव बताया जाता है। दोनों बलडीहां गांव में अपने संबधी के यहां शादी समारोह में आये थे।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह करीब नौ बजे घर के सदस्य शादी की तैयारियों में लगे थे। छपरा की ओर से तेज रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक फीट ऊंचे नाले को पार करते हुए दरवाजे पर लगे टेंट को रौंदते हुए लोहे के रेल पोल से जा टकराई। इस क्रम में टेंट में बैठे और काम करने वाले स्कार्पियो की चपेट में आ गए। दो लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई।

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने तीन घंटे तक एनएच को जाम कर शव के साथ प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे माकपा विधायक सत्येंद्र यादव व सीओ मो.इकबाल अनवर ने लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाने की कोशिश की। सीओ ने मौके पर घायलों के परिजनों को बीस-बीस हजार रुपये सामाजिक सुरक्षा योजना के दिए व दोनों मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये आपदा की राशि शीघ्र देने का आश्वासन देने के बाद जाम हटाया जा सका।

Share This Article