जेल के गेट पर अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, कांस्टेबल को लगी गोली

By Team Live Bihar 76 Views
2 Min Read

लाइव बिहार: बिहार में अपराधी अब खुलेआम पुलिसको चुनौती देने लगे हैं. 24 घंटे के दौरान दूसरी बार अपराधियों ने जेल जैसे अति सुरक्षित जगह पर भी फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. सोमवार को जहां अपराधियों ने नालंदा में जेल कैंपस के पास फायरिंग की थी तो वहीं अब छपरा में भी इसी घटना को दोहराया है.

छपरा में मंडल कारा के मुख्य गेट पर तैनात गृह रक्षक को अपराधियों ने सोमवार की देर रात में ही गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल गृह रक्षक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसका नाम रामाशंकर यादव बताया गया है.

मंडल कारा अधीक्षक मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि गृह रक्षक रामाशंकर यादव जेल के बाहरी मेन गेट पर तैनात थे इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने आकर गोलीबारी कर दी जिसमें गृह रक्षक को पैर तथा हाथ में गोली लगी है.

घटना की सूचना रात में ही भगवान बाजार थाना की पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है. गोली मारने वाले अपराधियों की पहचान कर ली गई है और पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. जेल गेट तथा मुख्य सड़क पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरा का फुटेज खंगाला जा रहा है और फायरिंग करने वाले अन्य अपराधियों की पहचान तथा गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. जेल के मेन गेट पर तैनात गृह रक्षक को अपराधियों के द्वारा गोली मारकर घायल करने की घटना पुलिस के लिए खुली चुनौती के रूप में है.

Share This Article