जहानाबाद एसपी मीनू कुमारी ने दिखाए तल्ख तेवर, 2 ASI और 12 जेल कांस्टेबल को किया सस्पेंड

By Team Live Bihar 3 Views
4 Min Read

इस वक़्त की बड़ी खबर जहानाबाद जिले से सामने आ रही है . जहां एसपी मीनू कुमारी ने तल्ख तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. काम करने वाले पुलिस ईनाम, वहीं सुस्त और लापरवाह अधिकारियों को सजा देने की शुरुआत हो चुकी है. एसपी के निर्देश पर वरीय पुलिस अधिकारी के औचक निरीक्षण में कई लापरवाही सामने आई है, जिसे लेकर कई पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में टेहटा ओपी के एएसआई और कल्पा ओपी के एएसआई को सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया है.

एसपी ने बताया कि पिछले 2 दिनों में वरीय पुलिस अधिकारियों द्वारा कई थाने का औचक निरीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि एएसपी मुख्यालय ने टेहटा ओपी का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान ओपी में ओडी ड्यूटी पर तैनात पुलिस अफसर दुर्गा चौधरी अनुपस्थित मिले. एएसपी की रिपोर्ट पर उक्त पुलिस ऑफिसर को निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा पुलिस हेड क्वार्टर से मिले निर्देश का अनुपालन नहीं करने के मामले में ओपी प्रभारी बैरिस्टर पासवान से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

उन्होंने बताया कि कल्पा ओपी में औचक निरीक्षण के दौरान यह मामला सामने आया कि रात्रि गश्त के प्रभारी एएसआई संजय कुमार ने अपनी ड्यूटी का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन नहीं किया और निरीक्षण के दौरान वे सोते पाए गए. वरीय अधिकारी की रिपोर्ट पर उन्हें भी निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा विशेष अभियान के लिए पुलिस हेड क्वार्टर द्वारा मिले निर्देश का अनुपालन नहीं करने के मामले में कल्पा ओपी प्रभारी राजेश कुमार से भी जवाब तलब किया गया है.

Join Us On Facebook:- https://www.facebook.com/LiveBiharonline

Join Us On Youtube:- https://www.youtube.com/channel/UCqKMbjomyAemXX0cOse-akA

इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि काको स्थित मंडल कारा में औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए पांच महिला आरक्षी समेत 12 कांस्टेबल को भी निलंबित किया गया है. उन्होंने बताया कि कड़ौना ओपी के प्रभारी समेत वहां संतरी ड्यूटी पर महिला और पुरुष होमगार्ड एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी सक्रिय थे जिन्हें पुरस्कृत किया जाएगा. 

एसपी ने बताया कि वरीय अधिकारी के निरीक्षण के दौरान कई पुलिसकर्मी अपने ड्यूटी पर सजग पाए गए. ड्यूटी पर सजग मिले सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा. उन्होंने ने बताया कि कड़ौना ओपी में निरीक्षण के दौरान संतरी ड्यूटी तैनात होमगार्ड शिव यादव और महिला जवान सुप्रिया कुमारी अपनी ड्यूटी पर तैनात और अपने कर्तव्य के प्रति सजग पाए गए.

इसके अलावा ओडी ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी रंजीत कुमार भी अलर्ट और अपडेट मिले कड़ौना ओपी प्रभारी अजित कुमार और रात्रि गश्त पदाधिकारी नेपाली मंडल भी अपने अपने काम में सजग दिखे. वरीय अधिकारी ने डकैती केस में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी ओपी प्रभारी की सराहना की है. इसके अलावा कल्पा ओपी में भी संतरी ड्यूटी में तैनात होमगार्ड के जवान लालबाबू प्रसाद अलर्ट और सजग मिले, जिन्हें पुरस्कृत किया जाएगा.

Share This Article