पटना में टैंकलोरी से गैस का रिसाव, मचा अफरातफरी, दहशत में ग्रामीण

By Team Live Bihar 66 Views
1 Min Read

पटना के विक्रम थाना क्षेत्र से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां गोरखरी गांव के पास सड़क हादसे में कार्बन डाई ऑक्साइड गैस से भरी टैंक लॉरी क्षतिग्रस्त हो गई. टैंक लॉरी के क्षतिग्रस्त होते ही उसमें से तेजी से गैस लीक होने लगा. मामले की सूचना जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली तो लोग दहशत में आ गए.

बताया जा रहा है की टैंकलोरी गोड्डा से बिहटा स्टील फैक्ट्री जा रही थी. इसी दौरान वह डायवर्सन में फंस गयी. उधर खतरे की आशंका से ग्रामीण भयभीत हैं. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. इसके बाद भी घटनास्थल पर कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं दिखा.

गैस लीक होने की वजह से बर्फ़बारी जैसा दृश्य सामने आ गया. टैंक से तेजी से हो रहे लीकेज की वजह से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. चालक रामचंद्र ने बताया कि टैंक में कार्बन डाई ऑक्साइड लेकर बिहटा की लोहा फैक्ट्री में जा रहा था. इस दौरान रास्ता भटक गया और बिक्रम पहुंच गया. फिलहाल लगातार लीकेज जारी है.

Share This Article