हथियार बनाने और तस्करी के एक बड़े रैकेट का एसटीएफ ने किया भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार

By Team Live Bihar 230 Views
1 Min Read

लाइव बिहार: हथियार बनाने और तस्करी के एक बड़े रैकेट का एसटीएप ने भंडाफोड़ किया है। पटना के दीदारगंज थाना के फतेहपुर में मुर्गी फार्म की आड़ में चल रहे गन फैक्ट्री से बड़ी संख्या में पिस्टल और अद्र्धनिर्मित हथियार बरामद किए गए हैं। मौके से 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

एडीजी अभियान सुशील खोपड़े को सूचना मिली थी कि दीदारगंज इलाके के फतेहपुर में पुनपुन नदी के किनारे मुर्गी फार्म में हथियार बनाने का धंधा चल रहा है। शुक्रवार को एसटीएफ की टीम ने छापेमारी की। मौके से 7.65 बोर के 10 पिस्टल मिले। 14 अद्र्धनिर्मित पिस्टल के साथ 20 मैगजीन और 5 गोलियां भी बरामद हुईं। हथियार बनाने में इस्तेमाल होनेवाले कई उपरकरण भी मिले। एसटीएफ के मुताबिक मुर्गी फार्म की आड़ में वहां गन फैक्ट्री चल रही थी।

मुंगेर के मिर्जापुर बरदह के 4 समेत 6 गिरफ्तार
पकड़े गए छह लोगों में मुंगेर के मिर्जापुर बरदह के चार बदमाश के साथ फतेहपुर गांव के दो व्यक्ति शामिल हैं। उनमें मो. शोएब आमल, मो. महफूज, मो. कमाल उर्फ गुड्डू, इम्तियाज वसीम (चारों मिर्जापुर बरदह, थाना मुफस्सिल, मुंगेर), राजा और विनोद राम (फतेहपुर, दीदारगंज) शामिल हैं।

Share This Article