नए साल में कुछ ऐसे नजर आए तेजप्रताप यादव, कुर्ता-धोती पहन घुम रहे वृंदावन

By Team Live Bihar 150 Views
1 Min Read

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. तेजप्रताप यादव राजनीति के साथ ही अध्यात्म और पूजा पाठ में भी विश्वास रखते हैं. इसकी झलक एक बार फिर से देखने को मिली है. दरअसल, तेजप्रताप यादव 2021 के आगमन पर अपने दोस्तों के साथ वृंदावन में घूम रहे हैं.

नए साल पर तेजप्रताप यादव ने कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें वह बिल्कुल गवईं अंदाज में वृंदावन की गलियों में घूमते नजर आ रहे हैं. तेजप्रताप यादव ने अपनी इस तस्वीर को कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि वृंदावन की वादियों में छात्र राजद के क्रांतिकारी साथियों के साथ.

तेजप्रताप यादव इन तस्वीरों में कुर्ता-धोती पहने हुए नजर आ रहे हैं, जबकि उनके साथ भी चल रहे लोग भी पूर्णता आध्यात्मिक परिधान में दिख रहे हैं.
वृंदावन में तेजप्रताप यादव गायों के साथ भी समय बिताते और उन को चारा खिलाते दिख रहे हैं. मालूम हो कि तेजप्रताप यादव हमेशा वृंदावन जाया करते हैं और कृष्ण के साथ साथ वह भगवान शिव के भी बड़े भक्त हैं. उनकी बांसुरी वादन कला के भी लोग कायल हैं.

Share This Article