पटना पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय, पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने का किया दावा

299 Views
1 Min Read

लाइव बिहार: पश्चिम बंगाल में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. वहां पर बिहार एनडीए में शामिल बीजेपी, जेडीयू और हम तीनों ही चुनाव मैदान में आमने सामने होंगे. लेकिन बीजेपी ने साफ कर दिया है कि जेडीयू और हम के चुनाव लड़ने से कोई असर पड़ने वाला नहीं है.

पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी 51 प्रतिशत वोट लाकर सरकार बनाएगी. हम दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाने वाले हैं. जो 49 प्रतिशत वोट है जिसमें ममता बनर्जी शामिल है उसको ही नीतीश कुमार की पार्टी और अन्य पार्टी काटेगी. जिससे बीजेपी को कोई असर पड़ने वाला नहीं है.

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राहुल गांधी के गायब रहने पर कहा कि यही तो कांग्रेस तो विशेषता है. कांग्रेस लगातार किसानों की मुद्दा उठा रही है, लेकिन राहुल लापता हैं. कांग्रेस का असली चेहरा किसानों को भड़काना है. वह भड़का कर तमाशा देखना चाहती है. केंद्र सरकार किसानों से बातचीत कर रही है.

Share This Article