वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण काल में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले गणमान्य लोगों एवं संस्थाओं को आनंद जन विकास फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया गया| पटना के आर. ब्लॉक गोलंबर स्थित आम्रपाली बैंक्वेट हॉल में आनंद जन विकास फाउंडेशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया| कार्यक्रम में आगत अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर आनंद जन विकास फाउंडेशन के सचिव आशा कुमारी एवं अध्यक्ष नीलम कुमारी ने उनका स्वागत किया|
बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल ने इस सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित जदयू नेता दिनेश अरोड़ा, प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रीता चकोर, डॉक्टर ज्योतिर्मय सिंह, अमरेश एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के सचिव रमेश पाण्डेय, समाजसेवी विनोद पाठक एवं रणवीर यादव को सम्मानित किया। सम्मानित होनेवाले चिकित्सकों, कलाकारों, गैर सरकारी संस्थानों एवं अन्य लोगों ने कोविड-19 के संक्रमण काल में हुए लॉकडाउन से उपजे कई प्रकार के संकटों से जूझ रहे असहाय, गरीब, जरुरतमंदों को हरसंभव मदद पहुंचाने का कार्य किया है|
इनके अलावा अन्नपूर्णा सम्मान योजना संस्थान के सचिव जयप्रकाश जी, सोनी कला केंद्र के अध्यक्ष दृश्यमय दिव्यांक, अर्पण फाउंडेशन के सचिव चंदन जी, समाजसेवी रेनू सिंह, पूजा सिंहा, राजप्रिया, पुष्पा तिवारी, साधना भूषण, ज्योति कुमारी गुप्ता, गायिका चंचल चारू, गायक कुमार संभव, अभिनेत्री अर्चना मिश्रा, शिवानी कुमारी, यश प्रत्युष, तनीषा कुमारी, जाह्नवी सलूजा, शोभामनु, शैल कुमारी, कविता निभा, राजू, पूनम सिंह, निर्मला देवी, रीता सिंह को भी ‘आनंद जन विकास फाउंडेशन’ द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कोरियोग्राफर धीरज सोनी ने किया|
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल ने आनंद जन विकास फाउंडेशन के इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से सामाजिक उत्थान के कार्यों से जुड़े लोगों का आत्मबल मजबूत होता है और वे दोगुने उत्साह से अपने मुहिम को मुकाम तक पहुंचाने के प्रति संकल्पित होते हैं। इसके अलावा अन्य लोग भी अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति जागृत और प्रेरित होते हैं जिससे समाज आगे बढ़ता है।
विकल ने कहा कि आज सम्मानित होनेवाले कोरोना योद्धाओं से मिले सहयोग और जन जागरूकता के कारण ही हम विश्वव्यापी कोरोना संकट से उबरने में सफल हुए हैं। इस सहयोग और जागरूकता को निरंतर बनाये रखने से ही हमारा अस्तित्व सुरक्षित रहेगा।
इस अवसर पर बिहार राज्य भोजपुरी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष चंद्रभूषण राय, बिहार राज्य महादलित आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. हुलेश मांझी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थें।