SIS समूह ने ऋतुराज सिन्हा के नेतृत्व में राम मन्दिर के पुनर्निर्माण हेतु समपर्ण की राशि भेट की गयी

By Team Live Bihar 139 Views
1 Min Read

भाजपा के युवा नेता एवं एस आई एस समूह के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा ने आज पटना स्थित संघ कार्यालय “विजय निकेतन” जाकर प्रभु श्री राम के मदिर के पुनर्निर्माण हेतु एस आई एस समूह और आदि चित्रगुप्त फाईनेंस लिमिटेड की ओर से श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण निधि में समर्पण की राशि संघ के सह क्षेत्र प्रचारक,उतर पूर्व क्षेत्र (बिहार झारखण्ड) श्री रामनवमी जी, क्षेत्र कार्यवाहक श्री मोहन जी, प्रांत प्रचार प्रमुख श्री राजेश जी और प्रान्त व्यवस्था प्रमुख श्री रमेश जी की उपस्थिति में भेट की।

इस अवसर पर सिन्हा ने कहा कि आज हर जगह से चाहे वे किसी भी प्रांत या धर्म के लोग है वे राम मन्दिर के पुनर्निर्माण हेतु अपने अपने सामर्थ से सहयोग कर रहे है । भगवान राम मानव जाति के रुप मे आदर्श रहे है अत: उनके मन्दिर निर्माण का कार्य कोई जाति या धर्म विशेष का नही है इसलिये इस पुनीत कार्य में सभी को सहयोग करने की जरूरत है।

इस अवसर पर SIS के नीरज वर्मा,राजीव रंजन श्रीवास्तव,ACFL के अंकित  उनके साथ मौजूद थे।

TAGGED:
Share This Article