Desk: अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं से जोडऩे के लिए डाक विभाग 22 फरवरी से 27 तारीख तक विशेष अभियान चलाएगा. डाकिया घर-घर जाकर खाता खोलेंगे. शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने कहा कि डाकिया घर-घर जाकर खाता खोलेंगे.
सभी डाकिया को प्रतिदिन दस-दस खाता खोलने का निर्देश दिया गया है. अपने वितरण क्षेत्र में संबंधित डाकघर पासबुक भी ग्राहकों के घर तक पहुंचाएंगे. उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा. इस दौरान लोगों द्वारा यदि किसी तरह की शिकायत की जाती है तो त्रुटियों का समाधान करने की दिशा में ठोस पहल की जाएगी. उन्होंने कहा कि डाक विभाग विभिन्न खातों पर बैंकों की अपेक्षा अधिक ब्याज देता है.
अटल पेंशन योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का लाभ सभी डाकघरों से लिया जा सकता है. लॉकडाउन के दौरान मार्च से जुलाई तक 2.48 लाख इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाते खोले गए. प्रधान डाकघर के डाकपाल एसके सुमन सहित कई विभागीय अधिकारी इस मौके पर मौजूद थे.