राम मंदिर निर्माण में Chirag Paswan ने दी सहायता राशि

By Team Live Bihar 71 Views
2 Min Read

Desk: राम मंदिर निर्माण के लिए लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने सहायता राशि दी है. तो वहीं इस मौके पर SIS के MD Ritu Raj Sinha भी मौजूद थे. दरअसल शनिवार को चिराग पासवान ने इसकी जानकारी फेसबुक पोस्ट से दी. साथ ही चिराग पासवान ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की परम भक्त शबरी के वंशज होने के नाते कर्तव्य निभाने का भी जिक्र किया.

चिराग पासवान ने फेसबुक पोस्ट में लिखा…
लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने फेसबुक पोस्ट में जिक्र किया ‘वंचित वर्ग से आने वाली श्रीराम की परमभक्त माता शबरी का वंशज होने के नाते यह कर्तव्य हम सब का है कि अपनी-अपनी सहभागिता भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण में दे. मेरे तरफ से भी एक छोटा योगदान आज मंदिर निर्माण के लिए पटना में दिया गया है. आज के समाज को भी श्रीराम व माता शबरी के बीच असीम स्नेह के रिश्ते को समझना होगा. दलित समाज के सभी भाइयों बहनो को प्रेम और सम्मान की जरूरत है ताकि सामाजिक प्रेम हमेशा श्री राम व माता शबरी के जैसा बना रहे. मुझे माता शबरी का वंशज होने पर गर्व है.’

चिराग पासवान ने राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि देने का जिक्र फेसबुक पर किया. उन्होंने अपनी पोस्ट में माता शबरी के बहाने दलित समाज का जिक्र किया और उनको सम्मान देने की बात भी कर डाली.

Share This Article