Desk: बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी व मोतिहारी में उत्पाद सिपाहियों के लिए 10-10 बेड का बैरक निर्माण होगा। इसका निर्माण भवन प्रमंडल विभाग कराएगा। इसके अलावा सीतामढ़ी मंडल कारा में 50 बेड का महिला सिपाहियों के लिए भी बैरिक का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए सरकार के विशेष सचिव सतीश कुमार सिंह ने पटना स्थित महालेखाकार को राशि स्वीकृत करने के संबंध में पत्र भेजा है।
महालेखाकार को भेजे गए पत्र के मुताबिक, संबंधित जिला के भवन प्रमंडल विभाग सभी निर्माण कार्य कराएगी। सीतामढ़ी मंडल कारा में 50 बेड का महिला सिपाहियों के बैरिक के लिए करीब तीन लाख 78 हजार रुपये की स्वीकृति मिली है। इसके अलावा मोतिहारी सेंट्रल जेल में 72 शौचालय का निर्माण होगा।
इसके लिए 38 लाख 22 हजार रुपये मिले है। वहीं, मधुबनी, सीतामढ़ी और मोतिहारी जिला में उत्पाद विभाग की महिला सिपाहियों के लिए 10-10 बेड का बैरिक निर्माण होगा। मधुबनी के लिए 17 लाख 38 हजार, सीतामढ़ी के लिए 26 लाख 17 हजार और मोतिहारी के लिए 20 लाख 49 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है। बैरके के अलावा मरम्मती कार्य भी इसकी राशि से होगा।