- Advertisement -

DESK: भाजपा के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व सांसद आर के सिन्हा ने आज एम्स दिल्ली में कोवैक्सीन ( भारत बायोटेक द्वारा हैदराबाद में बनी पूर्णत: स्वदेशी वैक्सीन) का पहला डोज लिया. कोवैक्सीन लेने के उपरांत उन्होंने बताया की उन्हें भी वैक्सीन पुडुचेरी की सिस्टर निवेदा ने ही दिया जिन्होंने प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी को वैक्सीन लगाया था.

इस संबंध में उन्होंने कहा कि संयोग से आज जब मैं वैक्सीन लेने आया तो उनकी ही ड्यूटी लगी थी. वैसे तो इनकी ड्यूटियां शिफ्टों में बदलती रहती हैं लेकिन ये एक अच्छा इतेफाक रहा कि मेरे समय में भी इनकी ही ड्यूटी लगी थी. हालाकि अनावश्यक लोगों ने उनको पुडुचेरी के चुनाव से जोड़कर विरोधी दलों ने विवाद खड़ा किया. लेकिन असल में ऐसा कुछ नहीं हैं. कुछ लोगों को तो कोवैक्सीन को भाजपा का वैक्सीन घोषित करने में भी परहेज नहीं कर रहें.

उन्होने कहा कि अरे भाई, यह भाजपा या मोदी का वैक्सीन नहीं है, भारत के विलक्षण वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किया हुआ स्वदेशी वैक्सीन है. उनका सम्मान कीजिये और एक स्वाभिमानी देशभक्त नागरिक की तरह खुद भी वैक्सीन लगाइये और सबको प्रेरित कीजिये.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here