- Advertisement -

Desk: पटना में महावीर वात्सल्य अस्पताल के समीप एल सी टी घाट में विगत दिनों अगलगी की घटना हो गई थी. जिसमें 25 परिवारों का सबकुछ सामान जलकर राख हो गया था. अभी तक इन लोगों को कोई सहायता नहीं मिली थी. सबकुछ जलजाने के बाद पीड़ित परिवार भूखे प्यासे और बेघर था. इस दौरान पीड़ित परिवार को मदद के लिए जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव एवं जाप के प्रदेश सचिव संजय सिंह आगे आए . उन्होंने जन अधिकार पार्टी की तरफ से सहायता राशि की सहायता प्रदान की.

दरअसल पप्पू यादव एवं संजय सिंह सुबह एल सी टी घटा जाकर अग्नि पीड़ित 25 परिवार को प्रति परिवार 3000 की सहायता प्रदान की. साथ ही आगलगी पीड़ित दुकानदारों को 5000 प्रति दुकानदार सहायता की. इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि आगे भी आपदाग्रस्त परिवार को हर सम्भव पार्टी की तरफ से सहायता दिया जाएगा.

अग्नि पीड़ितों की सहायता के लिए आगे आए पप्पू यादव एवं संजय सिंह, JAP पार्टी की तरफ से सहायता राशि प्रदान की गई 1

तो वहीं प्रदेश सचिव संजय सिंह ने कहा कि हमारे शहर में इतनी बड़ी आगलगी की घटना हुई है, लेकिन अभी तक ना तो कोई नेता और ना ही कोई आला अधिकारी इनकी मदद करने के लिए सामने आया हैं. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे में हम जाप पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव एवं तमाम जाप कार्यकर्ताओं को सलाम करते है कि वे इस मुसिबत की घड़ी में मदद करने के लिए आगे आए. हमारी मांग हैं कि सरकार सभी अग्नि पीड़ितों के लिए सरकारी आवास और राशन की व्यवस्था तत्काल करें.

आपको बता दें कि इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रघुपति सिंह, राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द सिंह और राजेश पप्पू, पटना जिलाध्यक्ष सचितानन्द यादव, आनन्द कुमार सिंह , अभिजीत सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here