24 अप्रैल को TSUNSS करेगा राज्यव्यापी प्रोटेस्ट, शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने को लेकर करेंगे प्रदर्शन

By Team Live Bihar 82 Views
2 Min Read

Patna: सूबे के लाखों शिक्षकों का तीन माह से वेतन लंबित है . कोरोनाकाल में शिक्षकों से मल्टीटास्किग स्टाफ वाला काम लिया जा रहा है . स्टेशन से लेकर ब्लॉक और पंचायतों तक विभिन्न तरह के कामों में उनकी प्रतिनियुक्ति की जा रही है. विभागीय आदेशानुसार शिक्षकों के हड़ताल अवधि का वेतन कार्यदिवस सामंजन पूर्ण होने के इंतजार में रोककर रखा गया था.

अक्टुबर माह में ही हड़ताल अवधि का कार्यदिवस सामंजित हो जाने के उपरांत भी अधिकांश जिलों में लंबित वेतन के भुगतान की प्रक्रिया नही शुरु हो पाई है . सूबे के तमाम जिलों के के हजारों नवप्रशिक्षित शिक्षकों का एरियर भी सालभर से लंबित है .कोरोना रामनवमी और रमजान के मद्देनजर शिक्षकों के समक्ष आर्थिक संकट की स्थिति है . उपरोक्त स्थिति में वेतन अलॉटमेंट व भुगतान की मांग पर आगामी 24 अप्रैल 2021 शनिवार को संगठन ने राज्यव्यापी प्रोटेस्ट विद पोस्टर कैंपेन चलाने का निर्णय लिया है .

कैंपेन के दौरान कोविड एहतियातों के साथ शिक्षक साथी घरों एवं स्कूलों से अपने मांग से संबंधी पोस्टर के साथ आवाज उठायेंगे और सोशल मीडिया पर प्रतिवाद की तस्वीरें शेयर करेंगे . आशा है इस कार्यक्रम को गंभीरता से लेते हुए लागु करने का कष्ट करेंगे .

Share This Article