- Advertisement -

Patna: लॉकडाउन के बीच जहां इंसान को इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. वैसे ही पशु पक्षियों की देखभाल नहीं हो पा रही है, लेकिन Dirty Paws फाउंडेशन ने जानवरों के इलाज और आवारा कुत्तों के लिए रोटी का इंतजाम कर मिसाल कायम की है.

ऐसे में अपने इस नेक काम को रतना दिप ने हमशे साझा किया. उन्होंने कहा कि Dirty Paws के सदस्यों ने लॉकडाउन के बीच कई कुत्तों का इलाज किया. साथ ही कई बेसहारा कुत्तों को भोजन भी खिलाया. संस्था द्वारा शहर के अलग अलग एरिया का लिस्ट तैयार की जाता है और फिर मेंबर निकल पड़ते जानवरों की सेवा के लिए. साथ ही उन्होंने कहा कि कई बार लॉक डाउन के बीच उन्हें समस्या आई, लेकिन परमात्मा ने हमेशा ही उनका साथ दिया.

Dirty Paws कई दिनों से शहर में काम कर रही है. रोड पर अगर कोई कुत्ता घायल होता है तो उसे तुरंत मेडिकल सुविधा प्रदान कर उसे अस्पताल भिजवा दिया जाता है या फिर उसे मौके पर ही मरहम पट्टी करवा दी जाती है. जो जानवर सड़क हादसे में अपनी जान गवां लेते हैं. उनको जमीन खोद कर दफनाती है. लॉकडाउन के कारण कुत्ते खूंखार होते जा रहे हैं, क्योंकि उन्हें खाना नहीं मिल रहा था. ऐसे में संस्था ने अब शहर में कुत्तों को खाना भी खिलाना शुरू कर दिया है.

सड़क के कुत्तों के लिए रोटी का इंतजाम कर मिसाल कायम कर रही Dirty Paws 1

Dirty Paws की सदस्य रतना दिप ने बताया कि लॉकडाउन के बीच उन्हें जानवरों की मदद करने में काफी तकलीफ तो हुई लेकिन उनकी टीम ने हौंसला नहीं छोड़ा. रोड पर अगर किसी घायल जानवर की जानकारी मिलती थी तो तुंरत उनकी टीम मौके पर पहुंच जाती, जिसके बाद डाक्टर को कॉल कर बुला लिया जाता है. जानवर बोल के अपनी तकलीफ नहीं बता सकते हैं, लेकिन हम महसूस जरूर कर सकते हैं. रतना दिप ने बताया कि उनकी टीम बहुत ही बढ़िया काम कर रही है. सुबह कुत्तों के लिए रोटी तैयार कर ली जाती है और मेंबर निकल पड़ते हैं.

साथ ही रतना दिप ने बताया कि कुत्तों के पिल्लों को सबसे ज्यादा रोटी की जरूरत होती है. उन्हें पहल के आधार पर दी जाती है. कई बार बड़े कुत्ते आकर उनसे रोटी छीन लेते हैं. ज्यादा छोटे कुत्तों को दूध भी पिलाया जाता है.

ऐसे में रतना दिप द्वारा ये काफी नेक काम किया जा रहा. अगर आप भी इस नेक काम के हिस्सा बनना चाहते है तो आप Dirty Paws को आर्थिक शक्ती प्रदान कर सकते है इस नंबर पर ( 9128133720 ) Google Pay कर सकते है. साथ ही अगर आप Dirty Paws की टीम से जुड़ना चाहते है तो इस नंबर पर ( 9128133720 ) बात भी कर सकते हैं.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here