भागलपुर के मेयर राजेश वर्मा ने अयांश से मुलाकात की. मुलाकात कर उन्होंने अयांश की मदद की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा छोटा सा प्रयास एवं सहयोग अयांश को ‘जीवनदान’ दिला सकता है.
इसके साथ ही साथ उन्होंने अपने सभी साथियों से अपील कि है कि सभी अपने स्तर से हरसंभव सहयोग करें. यह सिर्फ हमारी और आपकी नहीं बल्कि बिहार के एक आम माध्यम परिवार की जीत होगी.
अयांश को दुर्लभ बीमारी है. इसका इलाज सिर्फ एक इंजेक्शन है. लेकिन सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात ये है कि यह कोई आम इंजेक्शन नहीं है. इस इंजेक्शन का नाम ZOLGENSMA है और इसकी कीमत 16 करोड़ रुपए है.
आलोक ने बताया कि बेंगलुरु में इलाज के दौरान उन्हें पता चला कि अयांश को स्पाइनल मस्कुलर अट्रॉफी नाम की दुर्लभ बीमारी है. ऐसे बच्चे सिर्फ 18 महीने से 2 साल तक जिंदा रहते हैं. इस बीमारी में मरीज का मांस धीरे धीरे जलने लगता है.