लखनऊ : संविधान सभा के पहले राष्ट्रपति, भारत रत्न एवं देश रत्न डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद की 137 वीं जयंती 3 दिसम्बर को गोमती नदी के तट पर कायस्थ हुंकार रैली के रूप में मनाने के लिये प्रदेश भर से कायस्थ समाज के लोग इकट्ठा हो रहे है । इस हुंकार रैली में डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद जी सहित तमाम कायस्थ नेताओं के भारत की आजादी की लड़ाई और देश के विकास में अमूल्य सहयोग पर चर्चा होगी एवं श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी । इसके अतिरिक्त प्रदेश भर से कायस्थ समाज के लोग इस सम्मेलन में आएंगे और उनके विचारों को सुना जायेगा ।
कायस्थों के मान, सम्मान और अधिकार की धीरे – धीरे उपेक्षा चरम पर पहुंच गई है । कायस्थ समाज के लोग राजनैतिक और आर्थिक रूप से पिछड़ गये है ।
साथ ही सामाजिक रूप से कायस्थों की वर्चस्ववादी व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है । उत्तर प्रदेश में मुस्लिम कायस्थों का तो रिजर्वेशन होता है लेकिन जो हिन्दू कायस्थ सामाजिक आर्थिक रूप से पिछड़ गये है उनकी सुध लेने के लिये संवाद से संघर्ष तक का रास्ता इस रैली के माध्यम से निकाला जायेगा ।
इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के कायस्थ समाज के विभिन्न संगठन अखिल भारतीय चित्राश महासभा, अन्तराष्ट्रीय कायस्थ सभा, चित्राश लोक सेवा समिति, कायस्थ सेवा अन्तराष्ट्रीय, कायस्थ महासभा लखनऊ, चित्रांश सभा ,कायस्थ संघ ,समता फाउण्डेशन, कायस्थ समाज कल्याण महासभा, कायस्थ कल्याण समिति, कायस्थ स्वाभिमान सभा, संगत – पंगत आदि के सहयोग से ये रैली हो रही है
। इस रैली को श्री आर के.सिन्हा जी पूर्व सांसद राज्यसभा, सुबोधकांत सहाय जी पूर्व मंत्री भारत सरकार, शत्रुघ्न सिन्हा पूर्व मंत्री भारत सरकार समेत तमाम गणमान्य व्यक्ति इस रैली को संबोधित करेंगे । लखनऊ स्थित गोमती होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के मौके पर श्री आर के सिन्हा जी, श्री सुबोध कांत सहाय जी के साथ विनोद बिहारी वर्मा जी, इन्द्रसेन श्रीवास्तव जी, मनोज लाल जी,रमेश श्रीवास्तव जी, दीपक रंजन जी, अमित श्रीवास्तव त्यागी जी, सौरभ श्रीवास्तव जी, शेखर श्रीवास्तव जी उपस्थित थे