पटना डेस्कः बिहार सरकार में कैबिनेट विस्मेंतार को लेकर जारी बयानबाजी के बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बयान आया है। जहां उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधाहै। उन्होंने सीधे तौर पर कह दिया है कि टीवी पर मांगने से कैबिनेट विस्तार नहीं होने वाला है। दरअसल, कैबिनेट विस्तार को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने यह कह कर गेंद तेजस्वी यादव के पाले में डाल दिया है कि, अब इन चीजों का फैसला वो नहीं बल्कि राजद के नेता और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव करेगें और उनकी ही पार्टी के नेता मंत्री बनेंगे। ऐसे में अब जब इन बातों को लेकर तेजस्वी यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, कांग्रेसी नेता टीवी पर कैबिनेट विस्तार की मांग कर रहे हैं। लेकिन अब तक मुझसे किसी ने कोई बात नहीं की। टीवी पर मांग नहीं की जाती है। इसलिए यदि उनको कुछ चाहिए तो सीधा आकार बात करें।
मालूम हो कि, इससे पहले कैबिनेट विस्तार को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने गेंद तेजस्वी यादव के पाले में डाल दी है। उन्होने कैबिनेट विस्तार का फैसला तेजस्वी पर छोड़ दिया है। नीतीश कुमार की कैबिनेट में किसे मंत्री बनाना है, अब यह उनके डिप्टी तेजस्वी तय करेंगे। मुख्यमंत्री से जब पूछा गया कि मंत्रिमंडल विस्तार कब होगा तो उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम से पूछ लीजिए। नए तरह का एलायंस हुआ है तो किस साइड कितना होगा, वह तय कर लेंगे। हम तो वेट ही कर रहे हैं। जो भी तय करेंगे, हम बता देंगे।
आपको बताते चलें कि, इसके बाद से कांग्रेस के खेमे में भी संशय पैदा हो गया है कि ऐसी स्थिति में अब क्या किया जाए। क्योंकि सीएम नीतीश के भरोसे ही कांग्रेस 2 से ज्यादा मंत्री बनाने की मांग करती आई है। बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद कहते आए हैं उनकी नीतीश कुमार से बात हो गई है। लेकिन अब सीएम नीतीश ने कैबिनेट विस्तार का हैंडओवर तेजस्वी यादव को दे दिया है।