सासाराम-नालंदा हिंसा पर CM नीतीश का बड़ा बयान, बोले-नुकसान उठानेवालों को मुआवजा देगी सरकार

By Live Bihar 299 Views
1 Min Read
नीतीश कुमार की फाइल तस्वीर

पटनाः बिहार के दो शहरों नालंदा और सासाराम में हुए हिंसा में बड़े पैमाने पर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचाया गया। कई जगहों पर आगजनी की घटना हुई। जिसको लेकर आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि सभी के नुकसान की भरपाई की जाएगी।

दरअसल जदयू की इफ्तार पार्टी में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा हमारी टीम लगी हुई है। जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। साथ ही कई लोगों को नुकसान हुआ है, उसे भी देखने के लिए कहा गया है। नुकसान हुआ है तो उसकी भरपाई की जाएगी। इसके लिए बात हो गई है।

इस दौरान अडानी की अवैध संपत्ति की जांच के लिए जेपीसी के गठन के लिए विपक्ष की मांग को जिस तरह राकांपा सुप्रीमो शरद पवार ने ठुकराया, उसको लेकर सीएम ने कहा कि मैं भी खुद यह खबर सुनकर हैरान हूं। अब उन्होंने यह फैसला क्यों लिया, इसके पीछे क्या कारण है, यह बात तो पवार जी ही बेहतर बता सकते हैं।

TAGGED:
Share This Article