उपेंद्र कुशवाहा ने अमित शाह से की मुलाकात, एनडीए में होंगे शामिल! बीजेपी सांसद संजय जायसवाल भी रहे मौजूद

By Aslam Abbas 73 Views
2 Min Read

पटना डेस्कः जेडीयू को छोड़ने के बाद नई पार्टी बनाने वाले राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। गृह मंत्रालय में अमित शाह के दफ्तर में इन दोनों की मुलाकात चल रही है। वहीं इस मुलाकात से एक बार फिर कुशवाहा की नई पार्टी आरएलजेडी के बीजेपी के साथ आने और एनडीए में शामिल होने की अटकलें शुरू हो गई हैं।

दरअसल, बिहार में राजनीतिक समीकरण तेजी से बदल रहा है। ऐसे में अमित शाह और उपेंद्र कुशवाहा के इस मुलाकात को अहम बताया जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि, कुशवाहा की पार्टी जल्द ही एनडीए में शामिल हो सकती है। यह भी कहा जा रहा है कि, 2024 में कुशवाहा एनडीए के साथ मिल कर चुनाव लड़ सकते हैं। लेकिन अभी तक इसको लेकर दोनों पार्टियों ने एलान नहीं किया है।

बतातें चलें कि कुशवाहा ने नीतीश कुमार की पार्टी में रहने के दौरान ही नीतीश-लालू गठबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था। वे जेडीयू में होने के बावजूद लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर थे लेकिन पार्टी के अंदर बहुत ज्यादा समर्थन नहीं मिलने की वजह से उन्होंने जेडीयू से अलग होकर अपनी नई पार्टी का गठन किया। 

Share This Article