- Advertisement -

पटनाः बिहार की सियासत से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। सियासी गहमागहमी के बीच राज्यसभा सांसद और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है। दोनों की मुलाकात गुपचुप तरीके से हुई है, जिसकी भनक किसी को नहीं थी। सोमवार की देर शाम बंद कमरे में करीब डेढ घंटे तक दोनों नेताओं की मुलाकात हुई है। अब इस मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

दरअसल, बिहार की सियासत में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर पाला बदलने की तैयारी कर रहे हैं और इसी रणनीति के तहत वे पार्टी के विधायकों, विधान पार्षदों और सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं हालांकि ये सिर्फ सियासी कयास कहे जा सकते हैं। इसी बीच जेडीयू कोटे से सांसद और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सोमवार की शाम सीएम आवास पहुंचे, जहां उनकी मुख्यमंत्री से करीब डेढ घंटे तक मुलाकात चली। दोनों नेताओ की इस बैठक की किसी को भनक तक नहीं लगी। सियासी गहमागहमी के बीच नीतीश से हरिवंश की मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here