शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट, BPSC TRE का OMR शीट जारी, जानें अपना आंसर शीट

By Aslam Abbas 6 Views
2 Min Read

पटनाः बिहार में जारी शिक्षक बहाली की प्रक्रिया के तहत परीक्षा आयोजित की गई। इसके बाद अब इस परीक्षा के परिणाम को लेकर छात्रों में काफी सवाल बने हुए थे। ऐसे में बिहार लोक सेवा आयोग ने बड़ी जानकारी दी है। आयोग ने इस परीक्षा के आंसर की को लेकर नया अपडेट जारी किया है।

दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग के सचिव की तरफ से बीपीएससी ट्री परीक्षा के अभ्यर्थियों का ओएमआर शीट 1 अक्टूबर से ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। अब छात्र इसे डाउनलोड कर सकते हैं। बीपीएससी की तरफ से इसको लेकर सूचना जारी कर दी गई है। इसमें साफ कर दिया गया है कि इस परीक्षा में जिस भी अभ्यर्थी ने हिस्सा लिया था वह आयोग की वेबसाइट पर जाकर 1 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक अपनी ओएमआर शीट डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए विभाग की वेबसाइट www.onlinebpsc.bihar,gov.in पर जाकर अभ्यर्थी डैशबोर्ड में लॉगिन कर अपना आंसर शीट डाउनलोड कर सकते हैं। 

मालूम हो कि,इस परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के लिए अभ्यर्थियों के द्वारा चुने गए उत्तर जो उन्होंने दर्ज किए हैं वह होगा। इससे पहले आयोग की तरफ से सभी प्रश्नों की उत्तर पुस्तिका या कुंजी आयोग ने अपनी वेबसाइट पर पहले ही डाल दी है। ऐसे में छात्र यहां से अपनी ओएमआर शीट हासिल कर अपने द्वारा दिए गए उत्तर की विभाग के उत्तर कुंजी से मिलान कर सकते हैं और अपना मूल्यांकन स्वयं कर सकते हैं।  

बता दें कि, बिहार में चल रही 1.70 लाख शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया काफी तेजी के साथ आगे बढ़ चुकी है। लोक सेवा आयोग के तरफ से माध्यमिक, उच्च माध्यमिक , प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए 24, 25 और 26 अगस्त 2023 को शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) का आयोजन कराया था। इस परीक्षा में करीब 6 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।

Share This Article