- Advertisement -

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले कुछ दिनों से काफी एक्शन मोड में नजर आ रहे है। सीएम छुट्टियों के दिनों में लगातार अपने पार्टी के पुराने नेताओं के घर जाकर उनसे मुलाकात कर रहे हैं और वर्तमान राजनीतिक परिपेक्ष में चर्चा भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को सीएम जदयू के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह और पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह के अलावा जदयू मंत्री विजय चौधरी के आवास पहुंच गए। यहां दोनों नेताओं के बीच वर्तमान राजनीतिक परिपेक्ष को लेकर काफी बातचीत हुई है।

दरअसल, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार पार्टी के पदाधिकारी के साथ बैठक कर रहे हैं। इसके साथ ही पार्टी के विधायक और सांसद के साथ 1- 2- 1 मीटिंग भी कर रहे हैं। ऐसे में अब नीतीश कुमार ने जदयू  के सीनियर लीडर के घर जाकर भी उनसे बातचीत कर रहे हैं। ऐसे में अब यह सवाल उठाना शुरू हो गया कि क्या नीतीश कुमार कोई नई रणनीति तैयार कर रहे हैं ? या फिर नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के साथ होने वाली मीटिंग से पहले पार्टी के सीनियर लीडर से बातचीत कर सीट बंटवारा का फार्मूला तय कर रहे हैं।

मालूम हो कि, इससे पहले बीते कल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से बीती रात टेलीफोन पर बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश को बड़ा टास्क दिया है। खड़गे ने कहा है कि – मल्लिकार्जुन खरगे ने नीतीश कुमार को यह टास्क दिया है यदि हमारी पार्टी विधानसभा चुनाव ने बीजी है तो आप दिल्ली आइए तो मुलकात कर आप विपक्षी गठबंधन का काम शुरू किगिए।सबसे पहले आप बिहार से बाहर निकलिए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि बात सीट बंटवारे को लेकर करनी है तो उसके लिए अभी बहुत समय है। इसलिए पहले आप बिहार से बाहर निकलना शुरू किगिए। 

बताते चलें कि,  बीते दिनों से इस बात की चर्चा तेज है कि क्या नीतीश कुमार नाराज हैं? क्या इंडिया अलायंस के सूत्रधार निराश और हताश हैं? हाल में इस सियासी चर्चा ने जोर तब  पकड़ लिया जब नीतीश कुमार ने एक कार्यक्रम में भाषण के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा था। लेकिन, अब कांग्रेस ने अपने मास्टर प्लान से डैमेज कंट्रोल किया है बल्कि अब नीतीश कुमार की टेंशन भी बढ़ा दी है। जबकि, इस बात चित से पहले शुक्रवार की देर शाम राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव नीतीश कुमार से मिलने पहुंच गए और करीब 40 मिनट तक बातचीत की। इसके बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बात की। 

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here