- Advertisement -

पटनाः बिहार विधानसभा के भीतर नीतीश कुमार अपने से उम्र में काफी बड़े जीतन राम मांझी पर हत्थे से उखड़ गये थे। जिसके बाद नीतीश ने जीतन राम मांझी को तू-तड़ाक करते हुए मर्यादा की सीमायें लांघ दी थी। उस वाकये के बाद पहली बार नीतीश कुमार की मुलाकात जीतन राम मांझी से हो गयी. मुलाकात छोटी सी ही थी, लेकिन दिलचस्प थी।

दरअसल, मंगलवार को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक है. उसमें शामिल होने के लिए नीतीश कुमार पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए. नीतीश कुमार चार्टर प्लेन के बजाय इंडिगो की फ्लाइट से पटना से रवाना हुए. जैसे ही वे हवाई जहाज के अंदर घुसे उन्हें सामने ही जीतन राम मांझी बैठे हुए दिख गये. जीतन राम मांझी भी उसी फ्लाइट से दिल्ली जा रहे थे. उनकी पत्नी भी साथ थी।

नीतीश कुमार को देखते ही जीतन राम मांझी अपनी सीट से उठ खड़े हुए. नीतीश कुमार ने भी हाथ जोड़े और फिर कहा-अरे आप भी जा रहे हैं. जवाब में मांझी ने कहा-हां. इसी दौरान नीतीश कुमार की नजर जीतन राम मांझी की पत्नी पर भी पड़ी. उन्होंने मांझी की पत्नी को देख कर भी हाथ जोड़े, फिर कहा-और सब ठीक है न. कुल सेकेंड तक ये संवाद चला और फिर नीतीश कुमार अपनी सीट पर जा कर बैठ गये. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों में इसके अलावा और कोई बात नहीं हुई।

इंडिगो की इस फ्लाइट की पहली कतार में ही मांझी और नीतीश बैठे थे. लेकिन दोनों की सीट अलग अलग थी. बीच में गलियारा था, जिससे जहाज के भीतर आवाजाही होती है. दिल्ली में फ्लाइट के लैंड होने के बाद भी दोनों में कोई बात नहीं हुई. नीतीश कुमार की रिसीव करने के लिए बिहार सरकार का पूरा अमला एयरपोर्ट पर पहुंचा हुआ था. नीतीश उनके साथ निकल गये. बाद में जीतन राम मांझी अपनी पत्नी के साथ बाहर निकले।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here