विपक्षी गठबंधन की बैठक खत्म, नीतीश को लगा बड़ा झटका, नेतृत्व देने पर चौथी बैठक में भी नहीं हुई कोई चर्चा

By Aslam Abbas 68 Views
1 Min Read

पटना डेस्कः दिल्ली में घंटों चली इंडिया गठबंधन की बैठक खत्म हो गयी है। बैठक में नीतीश को बड़ा झटका लगा है। महागठबंधन की चौथी बैठक में भी नीतीश को नेतृत्व देने को लेकर कोई चर्चा ही नहीं हुई। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पीएम कैंडिडेट बनाने का प्रस्ताव रखा है। लेकिन ममता बनर्जी के इस प्रस्ताव से खरगे असहज दिखे। 

इंडिया गठबंधन की बैठक में सांसदों के निलंबन और ईवीएम के मुद्दे पर चर्चा हुई। बैठक के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक में गठबंधन के 28 राजनीतिक दलों ने हिस्सा लिया और 28 पार्टी के नेताओं ने अपने-अपने विचार रखे। इतनी बड़ी संख्या में विपक्षी सांसदों के निलंबन को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्षी सांसदों का निलंबन अलोकतांत्रिक कदम है। सरकार लोकतंत्र खत्म करना चाहती है। संसद सत्र के दौरान देश के प्रधानमंत्री घूमते हैं। उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर को देशभर में प्रदर्शन होगा। देशभर में 10 जनसभाएं होगी। वही 30 जनवरी को इंडिया गठबंधन साझा रैली करेगा।  

Share This Article