- Advertisement -

पटनाः लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है, लेकिन बिहार महागठबंधन में सीटों का बंटवारा अबी तक नहीं हुआ है। बता दें कि चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। देशभर के अंदर चुनाव 7 फेज में होगा। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। वहीं इस मामले में तेजस्वी यादव ने बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि – सीटों का एलान बहुत जल्द कर दिया जाएगा, सबकुछ तय कर लिया जाएगा।

तेजस्वी यादव ने कहा कि – देश के अंदर लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों का एलान हो गया है। लोकतंत्र का जो सबसे बडा महापर्व जो है इसकी शुरुआत हो गई है और हम लोग पूरी तरह से विश्वास में है कि हमारी तैयारी पूरी हो चुकी है। बिहार इस बार चौंकाने वाला रिजल्ट देगा। हम यदि कोई बात कहते हैं तो इसके पीछे कोई न कोई कारण जरूर होता है।

तेजस्वी ने कहा कि- चौंकाने  वाला बात हम किस लिए कह रहे हैं क्योंकि वर्तमान में राज्य के अंदर जो लोगों के अंदर समझ है और उनकी परेशानी है वह सिर्फ और सिर्फ हम लोग समझ सकते हैं। मोदी सरकार ने 10 सालों में बिहार के लिए क्या किया ?  ना बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिला और  ना अन्य तरह की कोई सुविधा। इसलिए इस बार बिहार की जनता उनपर भरोसा क्यों करें।

इसके आगे तेजस्वी ने कहा कि, जब हमारी सरकार थी यानी महागठबंधन के लोगों ने जो आरक्षण का दायरा बढ़ाया था वह हम लोगों का पुराना मांग था। मतलब साफ है कि भाजपा के लोगों ने कोई काम नहीं किया। अब मुख्यमंत्री जी भी कुछ बोल नहीं पा रहे हैं क्योंकि वह भी उसके साथ चले गए हैं। हालांकि नीतीश कुमार अभिभावक है और हम उनकी मजबूरी को समझ रहे हैं।

तेजस्वी कहा कि 17 महीना के कार्यकाल में हमारे इतना किसी सरकार में नौकरी मिली हो तो वह मुझे बताएं तो असली मुद्दत जो महंगाई बेरोजगारी है उसे पर तो यह लोग बात नहीं करते हैं। इसके बावजूद अगर वह कह रहे हैं 400 पार कह लें उनका मुंह है वह चाहे तो 500 पर कर ले या हजार पर कर ली क्या फर्क पड़ता है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here