बिहार में होली की धूम, जमकर उड़ रहे रंग-गुलाल, राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

By Aslam Abbas 298 Views
1 Min Read

पटना डेस्कः बिहार में रंगों का पर्व होली आज यानी मंगलवार को मनाई जा रही है. होली की मस्ती में सूबे के लोग डूबे हुए है। हर तरफ रंगोत्सव की उमंग है। हर ओर होली का उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग रंग में सराबोर नजर आ रहे हैं।

वहीं राजधानी पटना में लोग रंग से सराबोर हैं तो होली के पारंपरिक गीतों को गा कर फागोत्सव का आनंद ले रहे हैं। दूसरी तरफ मौसम विभाग के अनुसार बिहार का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

होली के मौके पर सुरक्षा को लेकर पटना सहित पूरे बिहार में विशेष इंतजाम किया गया है और पुलिस की टुकड़ी किसी भी तरह के अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार है।

Share This Article