पटनाः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पहले पटना में कुर्ता फाड़ होली खेला करते थे, लेकिन पिछले दो तीन साल से वो होली नहीं मना रहे हैं। लालू कभी जेल में तो कभी किडनी ट्रांसप्लांट के बाद अस्पताल में रहे जिस कारण से होली नहीं मनी। इस बार भी लालू बिहार में होली नहीं खेल रहे हैं जिसके कारण 10 सर्कुलर मार्ग स्थित राबड़ी आवास पर सन्नाटा पसरा हुआ है। लालू की इस कमी को उनके बड़े लाल तेजप्रताप ने पूरी कर दी है। तेजप्रताप ने अपने पिता के अंदाज में पटना स्थित अपने सरकारी आवास में कार्यकर्ताओं और मीडिया कर्मियों के साथ होली मनाई।
इस दौरान तेजप्रताप अपने पिता लालू प्रसाद यादव के स्टाइल में दिख रहे थे। उन्होंने पिता की पुरानी यादें ताजा कर दी। लोग यह चर्चा करने लगे कि हमारे नेता लालू जी भी इसी तरह से होली मनाया करते थे। तबीयत खराब रहने की वजह से वो पटना में होली नहीं मना रहे थे। इस बार उनकी पोती का जन्मदिन है इसलिए लालू दिल्ली गये हुए हैं वही परिवारवालों के साथ होली मना रहे हैं। उनकी कमी पटना में उनके बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने पूरी कर दी है।
लालू के अंदाज में तेजप्रताप हाथ में झाल लेकर बाबा हरिहर नाथ होली गीत गाते नजर आए। तभी वहां पर मौजूद एक बच्चे पर उनकी नजर जाती है जो बिना शर्ट के ही होली खेलने उनके आवास पर आया था तेजप्रताप ने सबसे पहले उसके चेहरे पर अबीर लगाया और बच्चे को अपने गोद में उठा लिया और होली गीत गाने लगे। तेजप्रताप आज पूरी तरह होली के रंग में दिखे। पिता लालू यादव की तरह कुर्सी पर बैठ गये और हाथ में पिचकारी लेकर कार्यकर्ताओं के साथ होली खेलने लगे। इस दौरान कुर्ता फाड़ होली भी खेला गया। डीजे की धून पर कार्यकर्ताओं ने जमकर ठुमके लगाये। इस दौरान तेजप्रताप ने आवास में विराजमान तमाम देवी देवताओं को अबीर और गुलाल चढ़ाया और पिता की लंबी उम्र के लिए आशीर्वाद मांगा।